इंडिया न्यूज, Windfall Tax : अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिर रही क्रूड आयल की कीमतों के बीच सरकार ने क्रूड आयल निर्यातकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने क्रूड आयल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी 13300 रुपए से घटाकर 10500 रुपए प्रति टन किया है। वहीं डीजल पर एक्सपोर्ट डयूटी भी घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दी है। नई दरें 17 सितंबर आधी रात से लागू होगी।

इससे पहले सरकार ने 1 सितंबर को विंडफॉल टैक्स 13000 रुपए से बढ़ाकर 13300 रुपए प्रति टन किया था। जबकि डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 7 रुपए से बढ़ाकर 13.50 रुपए प्रति लीटर कर दी थी। 1 सितंबर को अळऋ यानी जेट फ्यूल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 7 रुपए से बढ़ाकर 9 रुपए कर दी गई थी। इसे बरकरार रखा गया है।

1 जुलाई से लगाया था विंडफॉल टैक्स

बता दें कि केंद्र सरकार हर 15 दिन के अंतराल पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है। सरकार ने 1 जुलाई को पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजर पर 13 रुपए प्रति लीटर विंडफॉल टैक्स (ड्यूटी) लगाने का फैसला लिया था। उस समय सरकार की ओर से कहा गया था कि हर पखवाड़े पर इसकी समीक्षा की जाएगी।

20 जुलाई को खत्म की थी पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी

पहले पखवाड़े के बाद, सरकार ने 20 जुलाई को पेट्रोल के निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर की दर से लागू निर्यात शुल्क को खत्म कर दिया था। इसके अलावा डीजल एवं एटीएफ के निर्यात पर लगने वाले कर में दो-दो रुपए की कटौती कर इसे क्रमश: 11 रुपए एवं चार रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था। घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगने वाले कर को भी 23,250 रुपए प्रति टन से घटाकर 17,000 रुपए प्रति टन कर दिया गया।

2 अगस्त को पांच रुपये प्रति लीटर घटाई डीजल एक्सपोर्ट ड्यूटी

बीते 2 अगस्त को सरकार ने डीजल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स को 11 रुपए से घटाकर पांच रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था। इसके अलावा एटीएफ पर इसे खत्म करने का फैसला लिया गया। इसी तरह, पेट्रोल के निर्यात पर ड्यूटी शून्य रखने का फैसला किया गया। इसी दिन देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 17,000 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 17,750 रुपए प्रति टन कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : दुनिया के अमीरों में गौतम अडाणी का बजा डंका, बने दूसरे सबसे अमीर शख्स

ये भी पढ़ें : तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग कमजोर

ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube