इंडिया न्यूज, Windfall Tax : अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिर रही क्रूड आयल की कीमतों के बीच सरकार ने क्रूड आयल निर्यातकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने क्रूड आयल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी 13300 रुपए से घटाकर 10500 रुपए प्रति टन किया है। वहीं डीजल पर एक्सपोर्ट डयूटी भी घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दी है। नई दरें 17 सितंबर आधी रात से लागू होगी।
इससे पहले सरकार ने 1 सितंबर को विंडफॉल टैक्स 13000 रुपए से बढ़ाकर 13300 रुपए प्रति टन किया था। जबकि डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 7 रुपए से बढ़ाकर 13.50 रुपए प्रति लीटर कर दी थी। 1 सितंबर को अळऋ यानी जेट फ्यूल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 7 रुपए से बढ़ाकर 9 रुपए कर दी गई थी। इसे बरकरार रखा गया है।
बता दें कि केंद्र सरकार हर 15 दिन के अंतराल पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है। सरकार ने 1 जुलाई को पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजर पर 13 रुपए प्रति लीटर विंडफॉल टैक्स (ड्यूटी) लगाने का फैसला लिया था। उस समय सरकार की ओर से कहा गया था कि हर पखवाड़े पर इसकी समीक्षा की जाएगी।
पहले पखवाड़े के बाद, सरकार ने 20 जुलाई को पेट्रोल के निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर की दर से लागू निर्यात शुल्क को खत्म कर दिया था। इसके अलावा डीजल एवं एटीएफ के निर्यात पर लगने वाले कर में दो-दो रुपए की कटौती कर इसे क्रमश: 11 रुपए एवं चार रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था। घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगने वाले कर को भी 23,250 रुपए प्रति टन से घटाकर 17,000 रुपए प्रति टन कर दिया गया।
बीते 2 अगस्त को सरकार ने डीजल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स को 11 रुपए से घटाकर पांच रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था। इसके अलावा एटीएफ पर इसे खत्म करने का फैसला लिया गया। इसी तरह, पेट्रोल के निर्यात पर ड्यूटी शून्य रखने का फैसला किया गया। इसी दिन देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 17,000 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 17,750 रुपए प्रति टन कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : दुनिया के अमीरों में गौतम अडाणी का बजा डंका, बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
ये भी पढ़ें : तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग कमजोर
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Sign Of Damaged Liver: लिवर को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखना हमारे समग्र स्वास्थ्य के…
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से सबसे ज्यादा झटका कांग्रेस को लगा है। दोनों…
Daan Ke Sahi Niyam: सनातन परंपरा में अन्न दान को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सरायतरीन इलाके में…
Prosperity Mantra: ऐसा माना जाता है कि दिन की शुरुआत जितनी अच्छी होगी, पूरा दिन…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली…