बिज़नेस

Zomato Share में भारी गिरावट, पहली बार 50 रुपए के नीचे आया, जानिए इसका कारण

इंडिया न्यूज, (Zomato Share): फूड डिलीवरी चेन कंपनी Zomato के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। जोमैटो का शेयर आज पहली बार 50 रुपए के भी नीचे आ गया है। जामैटो के शेयर में 14.25 प्रतिशत की गिरावट आई और आज यह शेयर अपने नये आल टाइम लो 46 रुपये के स्तर पर आ गया। फिलहाल यह शेयर आज 47.60 रुपये पर बंद हुआ है जबकि शुक्रवार को यह शेयर 53.65 रुपये पर बंद हुआ था।

दरअसल, जोमैटो के शेयर ने बाजार में लिस्ट होने के एक साल पूरे कर लिए हैं। अत: 613 करोड़ शेयरों या करीब 78 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है। इसके बाद ही इस शेयर में भारी बिकवाली आई है। लॉक-इन पीरियड कुछ खास निवेशकों के लिए होता है जब भी किसी स्टॉक में लॉक-इन खत्म होता है तो वे निवेशक अपने शेयर बेच सकते हैं।
दूसरी ओर, जुबिलेंट फूडवर्क्स, जो देश में डोमिनोज और डंकिन डोनट्स रिटेल चेन चलाता है, वह जोमैटो और स्विगी के आॅनलाइन ऐप से आॅर्डर लेना बंद कर सकता है। यह खुलासा खुद जुबिलेंट फूडवर्क्स ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को सौंपी गोपनीय फाइलिंग में किया है। इसी कारण जोमैटो के शेयरों पर आज काफी दबाव दिखा।

रिकॉर्ड हाई से 74 फीसदी डिस्काउंट पर

Zomato का शेयर पिछले 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। आईपीओ के दौरान कंपनी ने इसका प्राइस 76 रुपये रखा था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने बाजार से 9,375 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का शेयर बीएसई पर 51 फीसद प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

लिस्टिंग के दौरान तो इस शेयर ने लोगों को खूब पैसा कमाकर दिया। लिस्ट होने के बाद से शेयर 169 रुपये के भाव तक पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है। लेकिन अब यह 46 रुपये पर आ गया है। यानि कि रिकॉर्ड हाई से इसमें 74 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। 2022 में शेयर में अबतक 65 फीसदी की गिरावट रही है।

बाजार पूंजीकरण 37,000 करोड़ से नीचे आया

स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने के बाद जोमैटो का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से लगभग 39.47 प्रतिशत नीचे आ गया है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 37,000 करोड़ रुपये से नीचे फिसल गया है। जोमैटो का शेयर जब 169 रुपये के रिकार्ड हाई पर था, तो इसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये के करीब था। यानी कि इस स्तर से मार्केट कैप में 96,000 करोड़ रुपये की कमी आ गई है।

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में 2.98 लाख करोड़ का उछाल

ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में आज कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत

ये भी पढ़े : शेयर बाजार में पिछले हफ्ते की तेजी पर लगी ब्रेक, सेंसेक्स 350 अंक लुढ़का

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Bharat Mehndiratta

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

28 minutes ago

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

4 hours ago