होम / Business Learning: होम लोन लेने से पहले इन सब बातों का रखे ध्यान

Business Learning: होम लोन लेने से पहले इन सब बातों का रखे ध्यान

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 14, 2023, 4:14 pm IST

बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली: (Before applying for a home loan in India, you must carefully consider the requirements since each individual or bank has different ones) : डिजिटल इंडिया के जमाने में लोग अक्सर सस्ते ब्याज दर और डिस्काउंट देखकर बिना नियम और शर्तों को पढ़े लोन लेते है, जिसके बाद उन्हें अधिक ब्याज दर देकर पछताना पड़ता है।

आखिर अपना घर अपना होता है। लोग ऐसा सिर्फ कहते नहीं बल्कि मानते भी है। कुछ लोग घर खरीदना पसंद करते है और कुछ लोग खुद से घर बनाना पसंद करते है। हर इंसान कभी न कभी अपने जीवन में एक बार अपना घर लेने के बारे में सोचता जरूर है। डिजिटल इंडिया के जमाने में लोग अक्सर सस्ते ब्याज दर और डिस्काउंट देखकर बिना नियम और शर्तों को पढ़े लोन लेते है, जिसके बाद उन्हें अधिक ब्याज दर देकर पछताना पड़ता है। सामान्य केस में यह कोई बैंक नहीं ब्लकी थर्ड पार्टी या बाहरी लोन कंपनी होती है जिसके चक्कर में लोग फंस जाते है। लेकिन आज हम आपको बताएंगें कि आपको लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

किन बातों का रखें ध्यान

कुल ईएमआई राशि :- प्रत्येक ईएमआई में मूलधन और ब्याज दोनों शामिल होते हैं इसलिए, प्रत्येक ईएमआई के साथ आपका मूलधन चुकाना बढ़ जाएगा, और समय के साथ आपका ब्याज भुगतान कम हो जाएगा।

अवधि :- लोन चुकाने में आपको कितना समय लगेगा, इसकी जांच कर लें। आप अपनी आय के आधार पर वह अवधि चुन सकते हैं जो आपके लिए सही हो।

ब्याज की दर :- बैंक या वित्तीय संस्थान लोन पर ब्याज लेता है। मूल राशि ब्याज दर निर्धारित करती है जिसे आपको चुकाना पड़ता है।

प्रारंभिक भुगतान या डाउन पेमेंट :- जितनी लोन कि राशि कम होगी, उतनी ही कम आपको ब्याज देना होगा। इसलिए जितना आप दे सकते हैं उतना डाउन पेमेंट कर दें।

बंधक बीमा :- होम लोन बीमा, जिसे लोन कवर टर्म एश्योरेंस के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार की बीमा पॉलिसी है जो आपके असामयिक निधन की स्थिति में आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। अगर कुछ प्रतिकूल होता है, तो बीमा प्रदाता उस शेष लोन राशि का भुगतान करेगा जिस पर बीमा खरीदा गया था।

अतिरिक्त फीस :- ईएमआई के अलावा अन्य प्रशासनिक, प्रसंस्करण या सेवा शुल्क  होते हैं जो बैंक लेते है। लोन लेने से पहले आप जरूर चेक कर लें।

लेटेस्ट खबरें