होम / देश की अर्थव्यवस्था उन्नति की राह पर : पीयूष गोयल

देश की अर्थव्यवस्था उन्नति की राह पर : पीयूष गोयल

India News Desk • LAST UPDATED : May 6, 2022, 12:12 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बीते माह अप्रैल में न केवल निर्यात में वृद्धि हुई है बल्कि जीएसटी संग्रह (GST Collection) में भी रिकार्डतौर उछाल आया है। इस पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये दोनों प्रमुख संकेतक दर्शाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था वृद्धि की राह पर है।

यह बात पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने एक्जिम बैंक की तरफ से आयोजित शिखर सम्मेलन ‘भारत के परियोजना निर्यातकों के लिए वैश्विक अवसर बढ़ाने’ में कही। वित्त वर्ष 2021-22 में माल और सेवाओं का निर्यात 675 अरब डॉलर तक पहुंच गया जबकि अप्रैल, 2022 में माल एवं वस्तु कर (जीएसटी) संग्रह लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपए के हाई लेवल को टच किया है। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

पीयूष गोयल ने कहा कि सभी संकेतक दशार्ते हैं कि देश विकास, वृद्धि और पुनरुद्धार की सही राह पर है। केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बाधा, कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, कंटेनर की कमी, वित्तीय बाजार में अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव जैसी वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों को भी रेखांकित किया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें: Delhivery IPO का प्राइस बैंड तय, 11 मई को खुलेगा इश्यू

यह भी पढ़ें : LIC IPO का पहला दिन रहा सुस्त, अब तक भरा 0.73 गुना

यह भी पढ़ें : Stock Market में भारी बिकवाली, Sensex 975 अंक टूटा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.