होम / Gold Price: 9 महीने में सोने के दामों में आया उछाल, वेडिंग सीजन में कंपनियां दे रही सोने पर डिस्काउंट

Gold Price: 9 महीने में सोने के दामों में आया उछाल, वेडिंग सीजन में कंपनियां दे रही सोने पर डिस्काउंट

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 9, 2022, 9:44 pm IST

Gold Price Today: सोने के दामों में भारी उछाल हाल के दिनों में देखने को मिला है, जिसके मद्देनजर डीलर्स शादियों के सीजन में सोने पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। बता दें कि शादियों के सीजन के बावजूद सोने के दाम 9 महीने के उच्चतम स्तर 54,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। एमसीएक्स पर सोना 54,156 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

आपको बता दें कि शादियों के सीजन के बावजूद सोने के दाम दो महीने में 49,000 रुपये से बढ़कर 54,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। जिसके चलते सोने की मांग घटी है। यानि दो महीने में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा दाम बढ़े हैं। ऐसे में डीलर्स सोने पर 20 डॉलर प्रति आउंस का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोना 1793 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की संभावना और मैक्रो इकॉनमिक डेवलपमेंट के चलते सोना निवेशकों का सबसे पसंदीदा एसेट क्लास बना हुआ है। फेडरल रिजर्व की फिर से 14 दिसंबर को बैठक है जिसमें ब्याज दरों पर फैसला लिया जाना है, जिसके बाद सोने के दामों में और उछाल आने की संभावना है।

इस बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये घटकर 54,305 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी का भाव 558 रुपये की तेजी के साथ 67,365 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.