होम / GST Collection ने फिर तोड़े सारे रिकार्ड, अप्रैल में हुई 1.68 लाख करोड़ की कमाई

GST Collection ने फिर तोड़े सारे रिकार्ड, अप्रैल में हुई 1.68 लाख करोड़ की कमाई

India News Desk • LAST UPDATED : May 1, 2022, 5:11 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सरकार के जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) ने एक बार फिर से रिकार्डतोड़ तेजी आई है। अप्रैल में सरकार को जीएसटी के जरिए 1.68 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है। यह अब तक का किसी भी एक महीने में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है। इसी के साथ सरकार के लिए नए वित्त वर्ष की शुरूआत शानदार रही है।

सरकारी जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में रिकार्ड तेजी आने की मुख्य वजह आर्थिक गतिविधियों में सुधार होना है। इससे पहले मार्च 2022 में जीएसटी कलेक्शन के जरिए 1.42 लाख करोड़ रुपए एकत्रित हुए थे। इसके मुकाबले अप्रैल का जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) करीब 25 हजार करोड़ रुपये अधिक है। वहीं साल भर पहले यानि अप्रैल 2021 की तुलना में इस बार का जीएसटी कलेक्शन 20 फीसदी ज्यादा है।

कहां से कितने रुपए प्राप्त हुए

आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2022 में सरकार को सेंट्रल जीएसटी (CGST) से 33,159 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा स्टेट जीएसटी (SGST) से सरकार को 41,973 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) से 81,939 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

इंटीग्रेटेड जीएसटी में सामानों के आयात से प्राप्त 36,705 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी शामिल है। सरकार को सेस से 10,649 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसमें सामानों के आयात से मिले 857 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : LIC में अब आप भी हिस्सेदार, 17 मई से शेयरों की लिस्टिंग

यह भी पढ़ें :- Elon Musk ने टेस्ला के 4.4 मिलियन शेयर बेचे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.