होम / इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख की सैलरी में 43 प्रतिशत का उछाल, 49 करोड़ से बढ़कर कितना पहुंचा सालाना वेतन

इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख की सैलरी में 43 प्रतिशत का उछाल, 49 करोड़ से बढ़कर कितना पहुंचा सालाना वेतन

India News Desk • LAST UPDATED : May 26, 2022, 5:01 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की दिग्गज टेक कंपनी इंफोसिस को ऊंचे पायदान पर ले जाने वाले सीईओ सलिल पारेख के वेतन में जोरदार बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने सलिल पारेख की सैलरी में एक साल में 43 फीसदी का इंक्रीमेंट किया है। पारेख की सालाना सैलरी 49.68 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 71.02 करोड़ रुपये हो गई है।

दरअसल, सलिल पारेख की अगुवाई में इंफोसिस ने कई नए मुकाम हासिल किए हैं। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2018 में 70,522 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1,21,641 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

शेयरहोल्डर रिटर्न 314 फीसदी रहा

Infosys CEO

कंपनी की ओर से जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार, सलिल पारेख की लीडरशिप में कंपनी का कुल शेयरहोल्डर रिटर्न 314 फीसदी रहा है, जोकि प्रतिद्वंदी कळ कंपनियों में सबसे ज्यादा है। उनकी लीडरशिप में मुनाफा ग्रोथ वित्त वर्ष 2018 में 16029 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 22110 करोड़ रुपए हो गया है।

इसी कारण कंपनी ने उनके कार्यकाल को 5 साल बढ़ाया है। सलिल पारेख की दोबारा नियुक्ति 1 जुलाई 2022 से लेकर 31 मार्च 2027 तक के लिए की गई है। सलिल पारेख के वेतन में बढ़ोतरी करते हुए कंपनी ने कहा कि इंफोसिस ने सलिल के नेतृत्व में जबरदस्त उन्नति की है। इसी का फल पारेख को दिया गया है।

TCS प्रमुख से भी आगे निकले सलिल पारेख

बता दें कि हाल ही में टीसीएस ने सालाना रिपोर्ट जारी की थी। इसमें मुख्य कार्यकारी राजेश गोपीनाथन की सैलरी वित्त वर्ष 2022 में लगभग 26.6 फीसदी बढ़कर 25.77 करोड़ रुपये की गई थी। लेकिन अब सलिल पारेख ने सैलरी के मामले में सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के प्रमुख राजेश गोपीनाथन को भी पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें : ट्विटर के शेयरों में गिरावट जारी, 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हुए एलन मस्क

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी, सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी में 5 अंकों की मामूली गिरावट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT