होम / eMudhra के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस, जानिए कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

eMudhra के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस, जानिए कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

India News Desk • LAST UPDATED : May 25, 2022, 2:29 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
eMudhra के 412.79 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ 20 मई से लेकर 24 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ का अलॉटमेंट 27 मई को हो सकता है। eMudhra के शेयर 31 मई तक आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे और 1 जून 2022 को कंपनी के शेयर लिस्ट हो सकते हैं।

आईपीओ के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। इसके अलावा, प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 98.35 लाख शेयरों की बिक्री आफर-फॉर-सेल के तहत की गई। इस इश्यू में अच्छे रिटर्न मिलने की काफी उम्मीद है। ऐसे में जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में एप्लाई किया है, उन्हें अब इस आईपीओ के अलॉटमेंट का इंतजार है। इसी के मद्देनजर हम आपको बता रहे हैं कि अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करे-

eMudhra आईपीओ सब्सक्रिप्शन

eMudhra IPO Allotment

गौरतलब है कि eMudhra का इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में 1,13,64,784 शेयरों के मुकाबले 3,09,02,516 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कैटेगिरीवाइज बात करें तो क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स वाला हिस्सा 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 2.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 1.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

ये भी पढ़ें : LIC निवेशकों के आने वाले हैं अच्छे दिन, जानिए कैसे

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चैक करें

  • KFin टेक प्राइवेट लिमिटेड वेबसाइट के माध्यम से ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
  • सबसे पहले KFintech लिंक पर लॉग इन करें — kprism.kfintech.com/ipostatus/;
  • अब, रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर आईपीओ चुनें।
  • एप्लिकेशन नंबर या DPID/क्लाइंट आईडी या PAN चुनें। (आइए एप्लिकेशन नंबर सेलेक्ट करते हैं)
  • यह हो जाने के बाद, अपना रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर आईपीओ एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको Captcha भरना है और अब, Submit बटन दबाएं।

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें।
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें।
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं।

ये भी पढ़ें : ट्विटर के शेयरों में गिरावट जारी, 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हुए एलन मस्क

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी, सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी में 5 अंकों की मामूली गिरावट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें