होम / Big News for Investors! निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty Auto ETF

Big News for Investors! निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty Auto ETF

Sameer Saini • LAST UPDATED : January 4, 2022, 2:21 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Nifty Auto ETF अब इन्वेस्टर्स म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार के साथ साथ ऑटो शेयरों में भी निवेश कर सकते है। यह इन्वेस्टर्स के लिए कमाई का अच्छा साधन हो सकता है। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने पहला ऑटो ETF लॉन्च कर दिया है। योजना का नया फंड ऑफर 5 जनवरी को खुलेगा और 14 जनवरी को सदस्यता के लिए बंद हो जाएगा।

क्या है इस फंड का उद्देश्य

ये एक ओपन एंडेड ETF है जो Nifty Auto Index को ट्रैक करेगा। इस नए फंड का उद्देश्य ऑटो और इससे जुड़ी ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करने का है। और ऑटो कंपनियों के शेयर्स में निवेश कर रिटर्न देने का है। (Nifty Auto ETF)

टॉप 10 होल्डिंग में है यह कंपनी

अगर हम टॉप 10 की बात करे तो मारुति का वजन 19 फीसदी से अधिक ही। वहीं टाटा मोटर्स भी पीछे न रहते हुए 16.78 फीसदी पर है , महिंद्रा एंड महिंद्रा का हिस्सा 16.32 फीसदी, बजाज ऑटो का 8.61 फीसदी और आयशर मोटर्स का 6.74 फीसदी हिस्सा है। (Nifty Auto ETF)

आपको बता दें कि ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी के पास इस समय कुल 7 ETF है। पूरी दुनिया की बात करे तो ऑटो के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट पर 31 डॉलर का निवेश होता है। और इसमें करीब 40 फीसदी हिस्सा भारत का है।

Nifty Auto ETF

Also Read : Post Office Scheme 2022 इस स्कीम में करें इन्वेस्ट और पाएं बेहतर लाभ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें