इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Paytm की पेरेंट कंपनी One97Communications की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नवम्बर 2021 में सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई कंपनी के शेयर लिस्टिंग डे से गिरावट में है। वहीं अब कंपनी की परर्फोमेंस भी निवेशकों को निराश करने वाली रही है।
Paytm ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 762.5 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2022 को खत्म हुए 3 महीनों के दौरान उसे सालाना आधार पर 762.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में 1541 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है जोकि साल 2021 की समान अवधि के मुकाबले 89 फीसदी अधिक है। वहीं चौथी तिमाही में उसका EBITDA लॉस 368 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 52 करोड़ रुपये ज्यादा है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का EBITDA लॉस (ESOP की लागत को छोड़कर) 1,518 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 के 1,655 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 8 फीसदी कम है।
कंपनी ने अपने नतीजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर शुक्रवार रात अपलोड किए गए हैं। इसके अलावा अपने ट्विटर हैंडल पर भी नतीजों के ऐलान की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि बेशक उनका घाटा 762.5 करोड़ रुपए रहा है लेकिन उसका कारोबार सही रास्ते पर है और EBITDA के मामले में वो सितंबर 2023 के तिमाही नतीजे आने तक ब्रेक-इवेन की हालत में आ जाएगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को Paytm के शेयर 572 रुपये पर बंद हुए थे। इस नवम्बर 2021 में पेटीएम का आईपीओ आया था, जिसमें कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 2150 रुपए रखी थी। लेकिन लिस्टिंग डे से ही शेयरों में गिरावट जारी है। साल की शुरूआत से अब तक Paytm का शेयर 57 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : FDI में 83.57 अरब डालर रिकार्ड तेजी, जानिए इसका कारण, कौन से देश से आया कितना निवेश
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.