PNG Price: आज नए साल के मौके पर दिल्ली-NCR में PNG की कीमते कम कर दी गई है. देखें क्या है PNG का नया रेट, कहां-कहां कीमतों में कटौती की गई है.
PNG Price
PNG Price: नए साल से पहले IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) ने PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) के दामों में कटौती कर दी गई है. दिल्ली और NCR में PNG की कीमत ₹0.70 प्रति SCM होगी. कीमते घटने के बाद दिल्ली में 47.89 रुपये प्रति SCM, गुरुग्राम में 46.70 रुपये प्रति SCM और नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.76 रुपये प्रति SCM कीमत हो गई है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी साझा की गई.
यहां कंपनी के मुताबिक गैस पाइपलाइन के दामों में कटौती से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के द्वारा किमतों में बदलाव किया गए हैं. इससे पहले भी थिंक गैस कई शहरों में CNG और PNG की कीमते कम करने के बारे में बता चुकी है.
नियामक बोर्ड ने 16 दिसंबर को प्राकृतिक गैस ले जाने वाली पाइपलाइन के लिए नई और सरल शुल्क व्यवस्था की घोषणा की थी. इस तरह नेचुरल गैस का इस्तेमाल वाहन ईंधन (CNG), उर्वरक निर्माण, घरेलू किचन में (PNG) और बिजली के उत्पादन में किया जाता है.
यह संशोधित टैरिफ, 1 जनवरी से लागू होंगे, यह नेचुरल गैस ट्रांसपोर्टेशन को उपभोक्ताओं और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर के लिए आसान, निष्पक्ष और ज्यादा किफायती बनाता है.
PNGRB के आधार पर, 1 जनवरी, 2026 से लागू होने वाले नए सिस्टम के तहत, दूरी के आधार पर टैरिफ जोन की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है- 300 km तक और उससे आगे – जिसमें अब CNG और घरेलू PNG कस्टमर्स के लिए गैस सोर्स से दूरी की परवाह किए बिना पूरे देश में एक ही लोअर जोन-1 रेट प्रभावी होगा.
CBSE Board 12th Chemistry Paper: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि…
Suryakumar Yadav: एक्ट्रेस ने कहा कि आम बातचीत को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताना चाहिए। उन्होंने दावा…
Basant Or Vasant Panchami: लोगों के मन में सवाल आता है कि बसंत पंचमी और…
Shashi Tharoor And Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को मिला शशि थरूर का राजनीतिक समर्थन, बोले…
भारतीय क्रिकेट के 'गब्बर' यानी शिखर धवन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर…
UGC Kanoon Kya Hai: यूजीसी ने 2026 के लिए नए नियम जारी किए हैं, जो…