होम / राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पोर्टफोलियो में किए कई बदलाव, जानिए किन पर हुए हैं बुलिश, Rakesh Jhunjhunwala Cut Stake In Titan Company

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पोर्टफोलियो में किए कई बदलाव, जानिए किन पर हुए हैं बुलिश, Rakesh Jhunjhunwala Cut Stake In Titan Company

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : April 15, 2022, 4:24 pm IST

Rakesh Jhunjhunwala Cut Stake In Titan Company

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को बहुत से निवेशक फॉलो करते हैं। समय समय पर झुनझुनवाला कंपनियों की परर्फोमेंस के आधार अपनी पोर्टफोलियो में बदलाव भी करते हैं। इसी के तहत आज हम आपको बता रहे हैं राकेश झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो में मार्च 2022 में क्या बदलाव हुए हैं।

दरअसल, पिछले महीने राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पसंदीदा कंपनी Titan में अपनी हिस्सेदारी को कम किया है। इसके अलावा Escorts Ltd. और Wockhardt Ltd. में अपनी हिस्सेदारी को 1 फीसदी से कम कर दिया है। यहां से फंड निकालकर उन्होंने NCC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। NCC में राकेश झुनझुनवाला ने पहले से भी हिस्सेदारी बनाई हुई थी। इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में केनरा बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

Titan के 40,000 शेयर बेचे (Rakesh Jhunjhunwala Cut Stake In Titan Company)

एक रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने Titan Company में 0.04 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है। दिसंबर तिमाही में उनके पास टाइटन के 45,250,970 शेयर थे लेकिन अब उनके पोर्टफोलियो में इस कंपनी के 44,850,970 शेयर रह गए हैं। यानि कि उन्होंने जनवरी से मार्च तिमाही में टाइटन के लगभग 40,000 शेयर बेच दिए हैं।

जानना जरूरी है कि दिसंबर तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी 4.9 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर ली थी। बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उनकी इसमें 4.9 फीसदी और जून तिमाही में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी थी।

NCC के 44 लाख नए शेयर खरीदे (Rakesh Jhunjhunwala Cut Stake In Titan Company)

वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC पर राकेश झुनझुनवाला बुलिश नजर आ रहे हैं। इसी कारण मार्च तिमाही में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 13.6 फीसदी तक कर ली है। जबकि पहले उनके पास सिर्फ 0.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। उन्होंने NCC के लगभग 44 लाख नए शेयर खरीदे हैं। अब उनके पास इस कंपनी के 82,733,266 शेयर हो गए हैं जबकि दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 78,333,266 शेयर थे।

Also Read : टाटा ग्रुप की इस कंपनी को मिला 4000 करोड़ का विदेशी निवेश, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी

Also Read : Geomagnetic Storm : आज धरती से टकराएगा सूर्य से आने वाला सौर तूफान, पावर ग्रिड में खराबी आने की आशंका

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.