इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वित्त वर्ष 2021-22 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत ने 2021-22 में 83.57 अरब अमेरिकी डालर का ‘उच्चतम’ वार्षिक एफडीआइ यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश दर्ज किया गया है। यह अब तक किसी भी वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा है। जबकि साल 2020-21 में यह आमद 81.97 अरब अमेरिकी डालर थी।
कोरोना महामारी के बावजूद भारत में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है। इसकी वहज है भारतीय अर्थव्यवस्था में बेहतर ग्रोथ की संभावना। विदेशी निवेशकों को भारत में अपना भविष्य उज्जल दिखता है। इसी कारण वित्त वर्ष 2021-22 में देश में रिकॉर्डतोड़ प्रत्यक्ष विदेश निवेश आया है। भारत का बाजार निवेशकों को काफी आकर्षित करता है। अत: भारत निवेश का पसंदीदा स्थल बन चुका है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि विनिर्माण के क्षेत्र में भारत विदेशी निवेश के लिए पसंदीदा देश बन रहा है। मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में FDI इक्विटी प्रवाह में पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 76 प्रतिशत की भारी भरकम बढोतरी दर्ज की गई है। FDI इक्विटी प्रवाह साल 2020-21 के 12.09 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले वर्ष 2021-22 में 21.34 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है।
मंत्रालय ने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा निवेश सिंगापुर के निवेशकों ने 27 प्रतिशत किया है। इसके बाद अमेरिका और मॉरीशस के निवेशक भारत में निवेश कर रहे हैं। अमेरिका से 18 फीसदी का निवेश और मारीशस से 16 फीसदी का निवेश आया है। कंप्यूटर साफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में सबसे अधिक FDI दर्ज हुई है। इसके अलावा सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सेवा क्षेत्र और आटोमोबाइल उद्योग में दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें : फिर महंगाई की मार, रसोई गैस 1000 के पार
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
US Presidential Election 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच…
US Presidential Election 2024: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना से पहले ही काशी…
US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के…
Israeli PM Fired Defence Minister: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के मौजूदा सैन्य…
India News (इंडिया न्यूज) Sharda Sinha : भोजपुरी से लेकर हिंदी सिनेमा के लिए गीत…
US Presidential Election 2024: अयोध्या के संत समुदाय का मानना है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप…