इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Prime Minister Narendra Modi distributed 71,000 appointment letters to the youth under the employment fair): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत आज करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती किए गए लोगों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है और ये रोजगार मेला इसी का एक बड़ा उदाहरण है।
Addressing the Rozgar Mela. Best wishes to the newly inducted appointees. https://t.co/1jA5ocfXdH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2023
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ये रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान है। उन्होंने आगे कहा कि 70 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की केवल हमने बात ही नहीं की बल्कि यह करके भी हमने दिखाया। पीएम ने कहा अब कि देश बदल रहा है इसी का परिणाम है कि देश में रोजगार ही नहीं स्वरोजगार का भी स्तर बढ़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि एक वो भी समय था जब विभिन्न कारणों से नियमित पदोन्नति भी बाधित होती थी और एक ये भी समय है जहां पर केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव हुए हैं।
'Rozgar Mela' has become an identity of our good governance. It is a testament to our commitment towards keeping our promises: PM Modi https://t.co/UwRqSND6BQ pic.twitter.com/BnVqnOU55t
— ANI (@ANI) January 20, 2023
पीएम मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए इस ‘रोजगार मेला’ की शुरूआत की थी और विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे बेरोजगारी के मुद्दे की आलोचना के बीच पिछले आठ वर्षों में रोजगार पैदा करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया था। इस मेले में कुल 45 मंत्रियों ने हिस्सा लिया था जिनमें अनुराग ठाकुर,पीयूष गोयल, हरदीप पुरी और धर्मेंद्र प्रधान के अलावा अन्य वरिष्ठ मंत्री भी शामिल रहे।
Also Read:केजरीवाल के आरोपों पर एलजी का पलटवार, कहा- ‘हेडमास्टर नहीं, लोगों की आवाज बन रहा हूं’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.