होम / Anil Ambani: LIC का डूब सकता है बड़ा पैसा, अनिल अंबानी की कंपनी में डूबने वाले हैं 3,400 करोड़ रुपये

Anil Ambani: LIC का डूब सकता है बड़ा पैसा, अनिल अंबानी की कंपनी में डूबने वाले हैं 3,400 करोड़ रुपये

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 30, 2022, 5:23 pm IST

Anil Ambani: कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी में एलआईसी (LIC) का बड़ा पैसा डूब सकता है। बता दें कि रिलायंस कैपिटल पर एलआईसी का 3,400 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें से उसे केवल 782 करोड़ रुपये ही मिल सकते हैं। यानी बाकी रकम डूब सकती है।

डूब जाएगा LIC का पैसा!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलआईसी ने आरकैप में अपना कर्ज बेचने के लिए स्विस चैलेंज का सहारा लिया था। स्ट्रेस्ड एसेट फर्म ACRE SSG का इस लोन को खरीद सकता है, लेकिन इसके लिए एलआईसी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ACRE SSG ने 73 फीसदी डिस्काउंट के साथ एलआईसी के कर्ज को खरीदने की पेशकश की है, यानी इससे LIC की बड़ी रकम डूब सकती है।

आपको बता दें कि स्विस चैलेंज बिडिंग में कोई भी पार्टी किसी एसेट के लिए बोली लगाती है। इसकी डिटेल पब्लिक की जाती है और दूसरे लोग बोली लगाते हैं। अगर कोई पार्टी बड़ी बोली लगाती है तो ओरिजनल कॉन्ट्रैक्टर को उतनी बोली लगाने का मौका दिया जाता है, इस केस में अलग हुआ। दरअसल, रिलांयस कैप के मामले में किसी ने भी बोली लगाई। इसके बाद सूत्रों का कहना है कि एलआईसी के लोन को बेचने के लिए प्रोसेस एडवाइजर IDBI Trusteeship को कोई बोली नहीं मिली है।

वैल्यूएशन पर सवाल

आपको बता दें कि ACRE SSG के ऑफर के आधार पर रिलायंस कैपिटल की वैल्यू करीब 4,400 करोड़ रुपये है। एलआईसी और ACRE SSG, दोनों रिलांयस कैपिटल की कमेटी ऑफ केडिटर्स की सदस्य हैं। जहां एक तरफ, ACRE का कंपनी पर 1350 करोड़ रुपये का कर्ज है। Duff & Phelps ने रिलायंस कैप का इंडिपेंडेंट वैल्यूएशन किया है।

साथ ही बता दें कि अगर इंडिपेंडेंट वैल्यूअर का वैल्यूएशन ACRE-LIC के ट्रांजैक्शन से ज्यादा रहता है तो फिर एलआईसी की डेट सेल के कम वैल्यूएशन पर सवाल उठ सकते हैं। यानी अब अनिल अंबानी की मुसीबतें थमने का नाम नही ले रही।

20 फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां

गौरतलब है कि रिलायंस कैपिटल में करीब 20 फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां हैं, जिनमें सिक्योरिटीज ब्रोकिंग, इंश्योरेंस और एक एआरसी शामिल है। आरबीआई ने भारी कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को 30 नवंबर 2021 को भंग कर दिया था। साथ ही इसके खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग शुरू की थी। दरअसल, अनिल अंबानी की कंपनी एक के बाद एक पायदान खिसकते हुए भारी कर्ज में डूब गई।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT