होम / आईटी और आटो शेयरों से बाजार पर बढ़ा दबाव, Sensex 276 अंक फिसला

आईटी और आटो शेयरों से बाजार पर बढ़ा दबाव, Sensex 276 अंक फिसला

India News Desk • LAST UPDATED : May 11, 2022, 5:00 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन भारी बिकवाली रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 276 अंकों की गिरावट के साथ 54,088 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73 अंक लुढ़ककर 16167 के लेवल पर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी और आटो शेयरों में रही।

इससे पहले शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुले थे। Sensex आज 180 अंक ऊपर 54,544 और निफ्टी 16,270 पर खुला था। लेकिन शुरूआती आधे घंटे में ही ये बढ़त कम होने लगी और बाजार लाल निशान में आ गया था।

Sensex के 20 और निफ्टी के 32 शेयर गिरावट में बंद

Sensex

Sensex के आज 30 में से 20 शेयर लाल और 10 हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, INDUSINDBK, HDFC और KOTAK BANK शामिल रहे जबकि टॉप लूजर्स में LT, NTPC, BAJFINANCE और MARUTI रहे। वहीं निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट रही है जबकि 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए।

11 में से 6 इंडेक्स में गिरावट में बंद

नेशनल स्टॉट एक्सचेंज पर 11 में से 6 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा 1.24 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी आईटी में दर्ज की गई। वहीं निफ्टी आटो भी 0.91 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। एफएमसीजी इंडेक्स में 0.69 प्रतिशत और पीएसयू बैंक में 0.53 प्रतिशत की गिरावट रही।

निफ्टी रियल्टी में 0.73 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.61 प्रतिशत की तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 22,140.97 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स में 582 अंकों की गिरावट आई है। मिडकैप में सबसे ज्यादा 9.74 प्रतिशत की गिरावट रुचि सोया में देखने को मिली।

मंगलवार को भी गिरावट में बंद हुआ था शेयर बाजार

गौरतलब है कि मंगलवार को भी सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 54,365 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 62 अंक की गिरावट के साथ 16,240 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार और इस हफ्ते में सोमवार व मंगलवार को आई गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन 3 दिनों बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 248.3 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया।

यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों के आयात पर क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

यह भी पढ़ें: शुरूआती बढ़त के बाद फिर लाल निशान में शेयर बाजार, Sensex 270 अंक लुढ़का

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.