इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। आज साप्ताहिक और मासिक एफएंडओ एक्सपायरी भी है। सेंसेक्स (Sensex) आज 477 अंक की बढ़त के साथ 57,296 पर और निफ्टी 151 अंक उछलकर 17,189 पर खुला था।
फिलहाल सेंसेक्स (Sensex) 250 अंकों की बढ़त के साथ 57080 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 70 अंक ऊपर 17107 पर है। सेंसेक्स में हिन्दुस्तान यूनिलीवर, मारुति, रिलायंस सनफार्मा और डॉ रेड्डी के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 18 शेयर्स में बढ़त है जबकि 12 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, ASIANPAINT, SUNPHARMA, INFY, TATASTEEL, MARUTI और ITC शामिल हैं। इंडेक्स की बात करें मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी के आस पास बढ़त है। इनके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब मजबूत दिख रहा है। आईटी इंडेक्स आधे फीसदी मजबूत हुआ है।
गौरतलब है कि कारोबार के दौरान आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे। क्रूड आयल में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल के लगभग ट्रेड कर रहा है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.838 के लेवल पर है।
यह भी पढ़ें : LIC में अब आप भी हिस्सेदार, 17 मई से शेयरों की लिस्टिंग
यह भी पढ़ें :- नींबू के दाम नहीं हो रहे कम, कई राज्यों में 250 से 300 रुपए किलो बिक रहा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.