होम / Share Market Update Today 2 February 2022 सेंसेक्स 500 और Nifty 130 अंक ऊपर कर रही है कारोबार

Share Market Update Today 2 February 2022 सेंसेक्स 500 और Nifty 130 अंक ऊपर कर रही है कारोबार

Sameer Saini • LAST UPDATED : February 2, 2022, 12:11 pm IST

Share Market Update Today 2 February 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Share Market Update Today 2 February 2022 बजट के बाद शेयर बाजार में आज 2 फरवरी को भी तेजी है। शुरूआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का sensex 500 अंक ऊपर 59300 पर कारोबार कर रहा है। वहीं Nifty में भी 130 अंकों का उछाल है और यह 17700 के लेवल पर है। बैंकिंग शेयरों में ज्याद बढ़त दिखाई दे रही है।

इससे पहले sensex आज 430 अंक ऊपर 59,292 पर खुला था। पहले घंटे में sensex ने 59,364 का ऊपरी और 59,248 का निचला स्तर बनाया। वहीं 17,706 पर खुला था और 17,723 का ऊपरी तथा 17,686 का निचला स्तर बनाया। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 269.21 लाख करोड़ रुपए है। बीते दिन यह 267.48 लाख करोड़ रुपए था।

Sensex के 3 शेयर गिरावट में 

sensex के 30 में से 3 शेयर गिरावट में और 27 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। जबकि Nifty के 50 स्टॉक में से 41 बढ़त में हैं और 9 गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में आयशर मोटर्स, कोटक बैंक, पावरग्रिड, ITC और बजाज फाइनेंस हैं। जबकि टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, अडाणी पोर्ट और अल्ट्राटेक लाल निशान में हैं। (Share Market Update Today 2 February 2022)

165 शेयरों अपर सर्किट लगा  

Share Market Live Update

इनके अलावा मारुति, SBI, NTPC, ICICI बैंक, टाइटन, एयरटेल, नेस्ले, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डी और TCS भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के आज 165 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है। वहीं 180 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। (Share Market Update in Hindi)

इन शेयरों पर रहेगा फोकस

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा, वीआईपी, लक्ष्मी आॅर्गेनिक, गुजरात अंबुजा सीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।

वहीं आज एचडीएफसी, अडाणी टोटल गैस, बजाज कंज्यूमर केयर, अडाणी ग्रीन एनर्जी, डॉबर इंडिया, अपोलो टॉयर्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जुबिलैंट फूडवर्क्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, सूर्योदय एसएफबी, विंडलास बॉयोटेक, जी एंटरटेनमेंट और जाइ़डस कैडिला से अधिक कंपनियों के नतीजे आएंगे। (Share Market Update Today)

Also Read : Share Market Tips For Beginners : बिगिनर्स के लिए शेयर मार्केट टिप्स

Connect With Us : Twitter | Facebook 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.