इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 27 July): 2 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज फिर से तेजी आ गई। सेंसेक्स 547 अंक या 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 55816.32 पर और निफ्टी 158 अंक या 0.96% ऊपर 16641.80 पर बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। खुलते साथ बाजार में बिकवाली आने लगी। लेकिन कारोबार के शुरूआती एक घंटे में ही खरीदार लौट आए और बाजार हरे निशान में आ गया।
इंडेक्सवाइज बात करें तो आज निफ्टी के हर इंडेक्स में हरियाली आई है। सबसे ज्यादा 2.33 प्रतिशत की तेजी निफ्टी फार्मा में आई है। वहीं निफ्टी मेडि और पीएसयू इंडेक्स में भी 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही है। इनके अलावा बैंक, आईटी, मेटल, आयल एंड गैस इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। उधर, मिडकैप इंडेक्स 0.9 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ है।
सेंसेक्स के आज 30 में से 27 शेयरों में बढ़त आई है जबकि 3 शेयर गिरावट में बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 41 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं और 9 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी पर बढ़त वाले टॉप शेयरों में सन फार्मा, SBI, L&T, डिविस लैब्स और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि भारती एयरटेल, बजाज आटो, हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल और कोटक महिंद्रा बैंक में रहे।
वहीं आज फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है। 79.76 प्रति डॉलर के बंद के मुकाबले 14 पैसे नीचे 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को भी रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 130 फीसदी बढ़ गया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में कंपनी को 1036 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि में 475 करोड़ रुपये था। वहीं जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी 51 फीसदी का उछाल आया है।
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में मिक्स ट्रेंड देखने को मिला है। वहीं यूएस फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली देखी गई। मंगलवार को डॉउ जोन्स और नैस्डेक करीब 220 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर के पास बंद हुए जबकि र&ढ 500 में 1.15% की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : 4 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया, जानिए कैसे तय होते हैं रुपयेके दाम
ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में आज कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत
ये भी पढ़े : सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Winter Schedule: विंटर सीजन में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए…