होम / AI Courses: करें एआई के ये फ्री कोर्स, मिलेगी लाखों की जॉब

AI Courses: करें एआई के ये फ्री कोर्स, मिलेगी लाखों की जॉब

Reepu kumari • LAST UPDATED : November 3, 2023, 1:40 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Earn With AI Courses: इन दिनों एआई (AI) का नाम आप काफी सुन रहे होंगे। कई लोग इसे अच्छा को कई लोग इसे गलत बता रहे हैं। इसकी मदद से कई काम लोगों के लिए आसान हो गए हैं। साथ ही इससे रोजगार के अवसर खुल गए हैं। एआई के लिए फ्री कोर्सेस कराने का अवसर दिया जा रहा है। बता दें कि यह गूगल यह ऑफर दे रहा है। कुछ के लिए तो सर्टिफिकेट भी मिलता है। अपनी सहूलियत और च्वॉइस से चुनाव करें और बता दें कि इनकी ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। बता दें कि गूगल के एआई सर्टिफिकेट्स की जॉब इंडस्ट्री में इंपॉर्टेंस है। इससे जॉब मिलने में आसानी होती है।

 गूगल के फ्री एआई कोर्स

  1. हाऊ गूगल डज़ मशीन लर्निंग
  2. मशीन लर्निंग ऑपरेशंस (MLOps): गेटिंग स्टार्टेड
  3. गेट स्टार्टेड विद टेंसरफ्लो ऑन गूगल क्लाउड
  4. लैंग्वेज, स्पीच, टेक्स्ट एंड ट्रांसलेशन विद गूगल क्लाउड एपीआईज
  5. बिल्ड एंड डिप्लॉय मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस ऑन वर्टेक्स एआई
  6. मशीन लर्निंग एंड आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस.

अन्य कोर्स

  1. इंट्रोडक्शन टू जेनरेटिव एआई
  2. इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स
  3. इंट्रोडक्शन टू रिस्पांसिबल एआई
  4. जेनरेटिव एआई फंडामेंटल्स
  5. इंट्रोडक्शन टू इमेज जेनरेशन
  6. इनकोडर-डिकोडर आर्किटेक्चर
  7. अटेंशन मैकेनिज्म
  8. ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स एंड बीईआरटी मॉडल
  9. क्रिएट इमेड कैप्शनिंद मॉडल.

यह भी पढ़ें:- 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.