होम / CG Election 2023: छ्त्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में इन VIP सीटों पर दिग्गजों का मुकाबला

CG Election 2023: छ्त्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में इन VIP सीटों पर दिग्गजों का मुकाबला

Shanu kumari • LAST UPDATED : November 12, 2023, 7:45 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), CG Election 2023: छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। वहीं दूसरे चरण पर 70 सीटों के लिए चुनाव होना है। 17 नवंबर को इन 70 सीटों के लिए चुनाव होना है। जिसमें 34 सीटें वीआईपी सीट है। वहीं पहले चरण में दस वीआईपी सीटों पर मतदान किया गया। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ की 44 सीटें वीआईपी सीटों में शामिल है। जहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बड़े चेहरों का जबरदस्त मुकाबल होता है।

पहले चरण में 78 प्रतिशत मतदान

बता दें कि पहले चरण चुनाव में 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दिए गे। जिसमें नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर की 12 सीटें और दु्र्ग संभाग की राजनांदगांव और कवर्धा-खैरागढ़ की आठ सीटें शामिल थी। पहले चरण में कुल 78 प्रतिशत मतदान किए गए। पिछले साल के मुकाबले इन नक्सल प्रभावित इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई है। बता दें कि CG Election 2023 दूसरे चरण चुनाव के बाद 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी भी महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश में लगे हैं।

दूसरे चरण के VIP सीट

  • अंबिकापुर सीट-बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल-कांग्रेस प्रत्याशी त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव
  • सीतापुर सीट- बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो- कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत
  • कुनकुरी सीट- विष्णुदेव साय -कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज
  • बिल्हा सीट- भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक -कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक
  • मुंगेली सीट- भाजपा प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले – कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी
  • लोरमी सीट- भाजपा प्रत्याशी अरुण साव – कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू
  • जांजगीर चांपा सीट-भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल – कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप
  • सक्ति सीट- बीजेपी प्रत्याशी खिलावन साहू -कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.चरणदास महंत
  • चंद्रपुर सीट-भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव- कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादव
  • रायगढ़ सीट-भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी -कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक
  • खरसिया सीट- बीजेपी प्रत्याशी महेश साहू -कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल
  • पत्थलगांव सीट-भाजपा प्रत्याशी गोमती साय-कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह
  • रामानुजगंज सीट- भाजपा प्रत्याशी राम विचार नेताम -कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की
  • भरतपुर-सोनहत सीट- भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह -कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह कमरो
  • बिलासपुर सीट भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल -कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे
  • कोटा सीट- भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव-कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव\ रेणु जोगी
  • तखतपुर सीट- भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह -कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह
  • रायपुर ग्रामीण सीट- भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू-कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा
  • धरसीवां सीट- भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा -कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा
  • अभनपुर सीट भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू- कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू
  • आरंग सीट बीजेपी प्रत्याशी गुरु खुशवंत सिंह -कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवकुमार डहरिया
  • राजिम सीट भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू -कांग्रेस प्रत्याशी अमितेष शुक्ला
  • डोंडीलोहारा सीट बीजेपी प्रत्याशी देवलाल हलवा ठाकुर- कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया
  • दुर्ग शहर सीट भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव – कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा
  • दुर्ग ग्रामीण सीट बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर -कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू
  • भिलाई नगर सीट भाजपा प्रत्याशी से प्रेम प्रकाश पांडे -कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव
  • पाटन सीट बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल-कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और इसी सीट से जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी मैदान में हैं।
  • साजा सीट बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू -कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे
  • नवागढ़ सीट बीजेपी प्रत्याशी दयाल दास बघेल – कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार
  • कुरूद सीट भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर -कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर
  • कोरबा सीट- बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन -कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल
  • रामपुर सीट- भाजपा प्रत्याशी ननकी रामकवंर-कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह रठिया
  • रायपुर दक्षिण सीट- भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल -कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास
  • रायपुर पश्चिम सीट- भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत -कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT