India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: एकलव्य आवासीय विद्यालय में 22 बच्चे उल्टी, पेट दर्द और दस्त की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मामला फूड प्वाइजनिंग का हो सकता है, जबकि स्कूल प्रबंधन इसके लिए अभिभावकों द्वारा लाए गए मिक्सचर को जिम्मेदार बता रहा है। एसडीएम ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
22 बच्चे अस्पताल लाए गए
एकलव्य आवासीय विद्यालय ग्राम पंचायत सुखरापारा में संचालित है। लेकिन छात्रावास भवन का निर्माण नहीं होने से वर्तमान में इसका संचालन लुड़ेग के पास ग्राम सरईटोला में किया जा रहा है। संस्था में वर्तमान में 240 बच्चे अध्ययनरत हैं। एक साथ कई बच्चों ने इसकी शिकायत की तो प्राचार्य अमित भारद्वाज ने इसकी जानकारी बीएमओ को दी, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए बच्चों को सिविल अस्पताल लाया गया। बीएमओ ने बताया कि कुल 22 बच्चे अस्पताल लाए गए हैं, जिन्हें उल्टी, पेट दर्द और दस्त जैसी शिकायत है।
फूड प्वाइजनिंग या खाने में कुछ गड़बड़ी की आशंका
उन्होंने इसके लिए फूड प्वाइजनिंग या खाने में कुछ गड़बड़ी की आशंका जताई है। हालांकि उनके मुताबिक इलाज शुरू होने के बाद सभी की हालत सामान्य है। संस्थान के प्राचार्य अमित भारद्वाज ने फूड प्वाइजनिंग की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उनका कहना है कि संस्थान में 240 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन उनमें से कुछ को ही यह शिकायत है और शिक्षक और वह खुद भी बच्चों के साथ खाना खाते हैं. लेकिन किसी को भी ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई है. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के बीमार होने और सिविल अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर विधायक गोमती साय और लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. विधायक ने बच्चों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में बात की।
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…