India News Chhattisgarh(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें तीन नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की सीमा पर माड़ इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आज शाम चार बजे शुरू हुई। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
नारायणपुर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एके-47 और अन्य हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया है। तलाशी अभियान जारी है। आईटीबीपी के जवानों ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कुतुलनार के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बरामद किए हैं।
जहरीला सुल्तान संग शारीरिक संबंध बनाने पर महिला की हो जाती थी मौत, एक दिन में खाता था 35 किलो खाना