सुबह 6 बजे शुरू हुआ डिजिटल धोखाधड़ी का खेल
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित SBI रिसाली ब्रांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक विधवा महिला और उसके 22 वर्षीय बेटे को साइबर ठगों ने वीडियो कॉल कर ठगी का जाल बिछाया। खुद को “साइबर क्राइम अधिकारी” बताने वाले ठगों ने महिला पर अश्लील वीडियो अपलोड करने, मनी लॉन्ड्रिंग और मुंबई क्राइम ब्रांच में केस दर्ज होने का झूठा आरोप लगाया। महिला को गिरफ्तारी वारंट और फर्जी आईडी भेजकर 45 लाख रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। डर के मारे महिला SBI रिसाली ब्रांच पहुंची और अपनी 35 लाख रुपये की एफडी तोड़ने लगी।
बैंक स्टाफ को हुआ शक
महिला की घबराहट और लगातार वीडियो कॉल पर बात करते देख ग्राहक सेवा अधिकारी विनीता साहू को शक हुआ। उन्होंने सहायक प्रबंधक चंदा यादव और ब्रांच मैनेजर विनीत नायर को जानकारी दी बैंक टीम ने महिला को 2-3 घंटे तक समझाया कि यह फ्रॉड है। आखिरकार, महिला को ठगों की साजिश समझ आई और उसने पैसे ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया
बड़ा खुलासा: सौरभ शर्मा की काली कमाई कला सच, डायरी ने खोले बड़े राज
स्टाफ की सूझ बुझ से बचे महिला के पैसे
SBI ब्रांच मैनेजर ने बताया कि फर्जी अधिकारियों और गिरफ्तारी वारंट के जरिए महिला को धमकाया गया था। बैंक स्टाफ की सूझबूझ से महिला 45 लाख रुपये की ठगी से बची मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी कॉल या संदेश पर तुरंत पुलिस की मदद लें SBI स्टाफ के प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।