India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जिले रायगढ़ में एक पिकअप चालक की साथी हेल्पर ने कुल्हाड़ी से मारकर जान ले ली। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया
बता दें कि रायगढ़ में पिछली रात रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद एक ने दूसरे के माथे पर धारदार टांगी से वार कर के हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया था। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया है। दरअसल उक्त मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव देलारी में संचालित विंध्याचल SS ऑक्सीजन प्लांट में 407 पिकअप चालक विरेन्द्र खम्हारी 26 साल का पिछली रात 10:30 बजे के आसपास उसके हेल्पर सूरज के साथ रुपये लेने-देने की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद अधिक होने से हेल्पर ने कुल्हाडी से अपने साथी के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में कुल्हाडी मारना शुरू कर दिया। प्लांट के कर्मचारियों के द्वारा चोटिल विरेन्द्र को किसी तरह देर रात मेडिकल कालेज लाया गया। जहां शुरुआती जांच में ही मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
किराये के मकान में रहता था
मृतक मूलतः सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लुकापारा का रहने वाला था। वह विंध्याचल SS ऑक्सीजन प्लांट के अंदर ही पिछले 1 साल से किराये पर रहते था औऱ पिकअप 407 चला रहा था। पिछली रात उसी के वाहन के हेल्पर से भारी विवाद के बाद विरेन्द्र की जान ले ली।
ये भी पढ़े: Zinc Deficiency Symptoms: जिंक की कमी से हो सकती है तेजी से बाल झड़ने और भूख में कमी