India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है। डॉक्टरों के संगठन और पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की है। यह घटना चांपा थाना क्षेत्र में हुई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सतरूपा नाम की महिला सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी। उसका इलाज करने के बाद उसे सोमवार रात 7 बजे सीटी स्कैन के लिए चांपा नगर स्थित प्रिया डायग्नोस्टिक सेंटर लाया गया। महिला के साथ आए लोग शराब के नशे में थे। वहीं रिपोर्ट जल्दी दिलाने को लेकर हुए विवाद के दौरान रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ और उनके बीच मारपीट हो गई। इसी बीच डॉ. समीर सोनी वहां पहुंचे, लेकिन हंगामा कर रहे तीन लोगों ने उनकी पिटाई कर दी, इससे वे घायल हो गए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित डॉक्टर ने आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कराया है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराया गया है। डॉक्टरों के संगठन ने एसपी विवेक शुक्ला से मुलाकात कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। चांपा थाने के जांचकर्ता मुकेश पांडे के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। पता चला है कि ये आरोपी हादसे के बाद महिला का इलाज कर रहे थे।

Noida Accident: नोएडा में दर्दनाक हादसा! 1 मासूम बच्ची की मौत, 2 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के इस पंडाल में है सबसे ऊंची प्रतिमा, फायर ब्रिगेड से होगा विर्सजन