India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा के बचरवार गांव के पंडरी पारा में 1 बड़े अजगर गाय के सार में घुस गया। बता दें कि खूंटे से बंधे हुए बछड़े पर घात लगा कर बैठा था। उसी समय घर के मालिक को आह्त हुई और उसने तुंरत बिना देर किए मामले की जानकारी सर्पमित्र को दे दी। सर्पमित्र ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और उसे जंगल मे जाकर छोड़ दिया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बछड़े को खूंटे से बांधकर रखा गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े, सांप इनसे बचकर रहने की जरुरत है। और ये घरों की प्रवेश करने लगते है। दरअसल ऐसा ही हुआ पेण्ड्रा के बचरवार के पंडरी पारा इलाके में रहने वाले छोटेलाल के घर में जहां उनके घर के अंदर गाय के रहने वाले सार में 1 छोटे से गाय के बछड़े को खूंटे से बांधा गया था।
विशालकाय अजगर बैठा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छोटेलाल और घर के कुछ लोग को कुछ अजीब तरीके की आवाज आ रही थी। जिसके बाद धीरे-धीरे गाय के सार में पहुंचे। इस दौरान उनकी नजर वहां पर मौजूद 1 खिड़की पर पड़ी। जिसमें 1 विशालकाय अजगर बैठा था।