India Chhattisgarh News(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Crime: रायगढ़ में एक पति ने मामूली बात पर अपनी ही पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीकुंडा निवासी पंचराम पंडो अपनी पत्नी सुमारी पंडो के साथ लारीपानी साप्ताहिक बाजार गया था। वहां उसकी पत्नी सुमारी पंडो ने नए कपड़े की मांग की। महिला के पति पंचराम ने मना कर दिया। इसके बाद बाजार में ही दोनों के बीच विवाद हो गया। पंचराम सुमारी को बाजार में छोड़कर घर पहुंच गया। काफी देर बाद जब उसकी पत्नी सुमारी घर पहुंची तो दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पंचराम ने लकड़ी के डंडे से महिला के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने सोचा कि शायद महिला ठीक हो जाएगी, इसलिए उसने महिला के शव को रात भर घर में ही रखा। सुबह तक जब महिला को होश नहीं आया तो उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने बताया कि पंचराम और सुमारी पंडो ने करीब चार साल पहले प्रेम विवाह किया था. उनका एक बच्चा भी है. मामूली विवाद के बाद यह घटना हुई. महिला की हत्या की सूचना मिलने पर लैलूंगा पुलिस फुलीकुंडा गांव पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है.
UP News: यूपी में पेंसिल विवाद को लेकर हमला ! 5 साल साथी का छात्र ने काटा गला