India News (इंडिया न्यूज) Raigarh News: छत्तीसगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बरगद के पेड़ पर चढ़कर बुजुर्ग ने सुसाइड की धमकी दी। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची और बुजुर्ग को बचा लिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बता दें कि ग्राम गोपालपुर में एक बुजुर्ग पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही डायल 112 के आरक्षक शैलेन्द्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े तत्काल गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास पहुंचे, जहां गांव का 56 वर्षीय हरिशंकर बरगद के पेड़ पर चढ़ा मिला। उसने गले में रस्सी भी बांध रखी थी। स्थानीय सरपंच ने पुलिस को सूचना दी थी कि हरिशंकर का अपनी पत्नी और बच्चों से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी घर से निकल गई थी।
हरिशंकर को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे
इसी विवाद के बाद हरिशंकर आज सुबह फांसी लगाने की नीयत से रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ा था और जब किसी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। यह स्थिति देख थाना प्रभारी के निर्देश पर आरक्षक शैलेन्द्र ने सीढ़ी और बस की व्यवस्था की, जिससे हरिशंकर को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा जा सका।