India News Chhattishgarh (इंडिया न्यूज़) छत्तीसगढ़ के गौरेला में रफ्तार का कहर सामने आया है। यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो पलट गई। यह हादसा साइकिल सवार को बचाने में हो ग। जानकारी के मुताबिक सात बच्चे घायल हो गए हैं। वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दो बच्चों हालात गंभीर

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कुल सात बच्चों को चोट आई हैं। इस घटना में जिन बच्चों को चोटें आई हैं इसमें से दो बच्चों गंभीर बताया जा रहा है। वहीं घटना के समय ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे । वहीं घायल छात्र कक्षा 2 से सातवीं तक के हैं।

UP Bahraich News: यूपी के बहराइच में पुल से लटकी यात्रियों से भरी बस, डूबने से बचे लोग

आरोप है कि गाड़ी की रफ्तार तेज

परिजनों और बच्चों का ऑटो ड्राइवर पर आरोप है कि गाड़ी की रफ्तार तेज था , वहीं मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में था। हालांकि सबसे ज्यादा चोट ड्राइवर को आई है। जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं ऑटो पलटने की परिजनों को लगने से हड़कंप मच गया है।

CBI के हाथ लगा ममता की पुलिस के खिलाफ बड़ा सबूत! क्या RG कर मेडिकल कॉलेज में क्राइम सीन से हुई थी छेड़छाड़? कोलकाता पुलिस ने दी सफाई

GST New Rules: GST टैक्स्पेयर का बदलेगा नियम, अपलोड करना होगा वेलिड बैंक अकांउट