Awas Yojana, India News (इंडिया न्यूज), Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों के पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र या अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं हैं, उनके आवेदन तत्काल निरस्त न किए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को दस्तावेजों की पूर्ति के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत घर का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने पात्र लोगों को जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए अतिरिक्त समय देने का फैसला किया है।
शाही जामा मस्जिद विवाद के कारण बढ़ी सख्ती, डीएम ने जारी किए आदेश
नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने राजस्व विभाग को पत्र भेजकर कहा है कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। इसका मकसद यह है कि कोई भी पात्र परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। योजना का सर्वेक्षण कार्य 15 नवंबर 2024 से शुरू हो चुका है। यह कार्य केंद्र सरकार के यूनिफाइड वेब पोर्टल पर किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान हितग्राहियों को आधार कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और भूमि के दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।
यदि किसी हितग्राही के पास ये दस्तावेज नहीं हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने साफ किया है कि ऐसे लोगों को समय दिया जाएगा ताकि वे अपने दस्तावेज तैयार कर सकें। यह योजना 1 सितंबर 2024 से शुरू हुई है और इसका उद्देश्य “सबके लिए आवास” के लक्ष्य को पूरा करना है। अब, जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है, वह जल्द से जल्द अपने दस्तावेज तैयार करवा ले।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार ने दी बड़ी सुविधा, जाने क्या है योजना
Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद को लेकर एएसआई ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट में…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: संभल हिंसा पर कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा…
अपना 3डी गाउन बेचने को मजबूर हुई Uorfi Javed, जिसकी कीमत जान खुला रह गया…
Himachal Pradesh News: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस में कांग्रेस नेता राहुल…
Putin के करीबी इस देश के राष्ट्रपति पाकिस्तान पहुंचे है। वहां जाकर उन्होंने कुछ ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में ट्रैफिक के हालात ठीक नहीं है।…