India News (इंडिया न्यूज),Cement Factory Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने का मामला सामने आया है। इस जहरीली गैस के प्रभाव से 40 से ज्यादा स्कूली छात्राएं बेहोश हो गईं। इनमें से 18 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ये सभी छात्राएं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह की हैं। खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बलौदाबाजार के डीएम एसपी भी बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री को सील कर दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बलौदाबाजार के खपराडीह स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री से जहरीली गैसें निकल रही हैं। बताया जा रहा है कि ये गैसें वैकल्पिक ईंधन संसाधनों से निकल रही हैं। इन गैसों के प्रभाव से छात्राएं बीमार हो रही हैं। यह स्थिति पिछले तीन दिनों से जारी है। शुरुआत में जब एक-दो छात्राएं बेहोश हुईं तो इसे सामान्य घटना माना गया। अगले दिन जब दो-चार छात्राएं फिर बेहोश हुईं तो किसी ने चिंता नहीं जताई। लेकिन बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक 40 से अधिक छात्र इस गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गए।

झुंझुनूं में दलित से मारपीट और वसूली की घटना पर चढ़ा सियासत का रंग, बीजेपी और काग्रेंस आए आमने- सामने

खबर फैलते ही दहशत फैल गई

स्थिति गंभीर होते देख 18 छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर से जिले में हड़कंप मच गया और डीएम व एसपी भी अपने दफ्तरों से निकलकर छात्रों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच गए। उधर, सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल होने लगी। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के प्रभाव में आए छात्रों को सबसे पहले चक्कर आने और उल्टी की शिकायत हुई। देखते ही देखते वे बेहोश होने लगे। गैस से प्रभावित छात्रों की संख्या बढ़ने लगी। इससे हड़कंप मच गया।

18 छात्रों की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों के अनुसार सीमेंट फैक्ट्री से निकल रही जहरीली गैस के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। छात्रों के परिजनों के अनुसार चूंकि यहां एंबुलेंस की सुविधा नहीं है। ऐसे में छात्रों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी मुश्किल से निजी वाहनों का इंतजाम करना पड़ा। इसके बाद छात्रों को बलौदा बाजार, रायपुर, भाटापारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक इस समय 18 छात्रों की हालत गंभीर है। इनमें से अधिकांश को सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कुछ छात्रों का गांव के ही सामुदायिक भवनों में इलाज चल रहा है।

Madhya Pradesh Scam: MP में गजब कारनामा! 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों में खुला करोड़ों का घोटाला, चम्मच और जग की किमत जान उड़ जाएंगे होश

कलेक्टर ने फैक्ट्री पर जड़ा ताला

स्कूली बच्चों के बीमार होने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ने पर कलेक्टर ने सीमेंट फैक्ट्री को सील कर दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर और औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों के पढ़ने के लिए वैकल्पिक स्थान निर्धारित करने को कहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के मुताबिक जब तक यहां का माहौल नहीं सुधरता, तब तक बच्चे दूसरी जगहों पर पढ़ाई करेंगे।