India News CG (इंडिया न्यूज़), Balodabazar News: बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी विभाग के सरकारी नौकरी वाले अधिकारी और कर्मचारियों के रिकॉर्ड दिखाने का आदेश दिया है, जो बिना किसी वजह छुट्टी पर रहते हैं।

Read More: MP News: बड़ी तादाद में गायों को नदी में हांका, 20 गायों की मौत; 4 गिरफ्तार

कर्मचारियों के खंगाले जा रहे हैं रिकॉर्ड

बता दें कि BJP के CM विष्णु देव साय की सरकार के नेतृत्व में सरकारी नौकरी में आने के बाद बिना किसी वजह से छुट्टी मनाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली है। जानकारी के मुताबिक BJP सरकार ऐसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की परमानेंट छुट्टी करने की तैयारी में है, जिसके लिए हाई स्पीड में ऐसे कर्मचारियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, जो काम पर कम और छुट्टी पर ज्यादा रहते हैं।

कलेक्टर ने मांगी एब्सेंट एम्प्लॉय की लिस्ट

बता दें कि राज्य शासन के गाइडेंस के मुताबिक, लंबे समय से कार्य में अनुपस्थित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा खत्म करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी विभागों से 3 दिन के अंदर पूरी जानकारी मांगी है, जिसके लिए अलग से रिकॉर्ड निकाले जा रहे है। यह रिकॉर्ड सरकार को भेजे जाएंगे, जहां से ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को हमेशा के लिए छुट्टी दे दी जाएगी।

कलेक्टर ने काम-काज का लिया रीव्यू

बताया जा रहा है कि कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय-सीमा के तहत विभागीय कार्यों के काम- काज का रीव्यू लिया है और यह भी निर्देष दिया हैं कि सारे काम जल्द पूरे किये जाए।

Read More: Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के LG पर भड़के सौरभ भारद्वाज, बोले- ‘उपराज्यपाल कार्यालय से होते हैं फर्जी घोटाले’