India News CG (इंडिया न्यूज), Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में युवक की मौत के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। मामला कोतवाली थाने का है, जहां एक युवक ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर हमला बोल दिया। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और डंडों से हमला किया, जिससे पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाया।

Bihar Police: मुजफ्फरपुर से कुख्यात शूटर गिरफ्तार! 10 लाख की पिस्टल, 74 कारतूस बरामद

जानें पूरा मामला

बात दें कि, घटना के बाद युवक के परिजन रो-रोकर बुरा हाल कर रहे हैं और पुलिस पर युवक की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, युवक को पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में लाया गया था, जहां उसने थाने के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। साथ ही, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इस वजहसे से, घंटों की मशक्कत के बाद ही माहौल शांत हो पाया और स्थिति पर काबू पाया जा सका। युवक की मौत के कारण पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पुलिस जुटी जांच में

पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, इस घटना के बाद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। युवक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में नियुक्त था और अपने पिता के साथ पूछताछ के लिए थाने आया था। पुलिस इस घटना की गहन जांच में जुटी है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।

CM Yogi: यूपी वासियों की बल्ले बल्ले, हर खाते में आएंगे 12 हजार रुपए! दीपावली से पहले CM योगी का बड़ा तोहफा