India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था और पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि कांस्टेबल अनिल रत्नाकर की मौत के पीछे भर्ती प्रक्रिया में हुई धांधली और निचले स्तर के पुलिसकर्मियों को फंसाने की कोशिश जिम्मेदार है।

भूपेश बघेल ने की CBI जांच की मांग

अनिल रत्नाकर, जो 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस में शामिल हुए थे। उन्होंने खुदकुशी से पहले अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का सारा दोष निचले स्तर के कर्मचारियों पर डालने की कोशिश की जा रही है। भूपेश बघेल ने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताया और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की।

फर्जी मुठभेड़ के आरोपों ने बढ़ाई चिंता

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई मुठभेड़ को भी आड़े हाथ लिया। नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मारने का दावा किया था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए कहा कि मारे गए लोगों में से पांच किसान थे, जिन्हें खेतों में काम करते वक्त मार दिया गया। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों और बच्चों को नक्सली बताकर मारा जा रहा है। उन्होंने राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं की जांच की मांग करते हुए सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

MP Saurabh Sharma News: पूर्व कांस्टेबल के घर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों के कैश और गोल्ड का खुलासा, मुख्य आरोपी की तलाश जारी