India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: देश में कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग कर रही डॉक्टर के साथ बलात्कार और मर्डर होने के बाद पूरे देश में क्रोध का माहौल है। बता दें कि एक सुर में लोग दोषी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। इस मामले की जांच CBI कर रही है। आरोपी संजय रॉय CBI की हिरासत में हैं साथ ही मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से लगातार CBI पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व प्रंसिपल संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजात मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि आरजीकर हॉस्पिटल के सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF लेगा।
जवानों को तैनात करने का फैसला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी हॉस्पिटल की सुरक्षा को सही करने के लिए हथियारबंद रिटायर्ड आर्मी के जवानों को तैनाती करने का बड़ा कदम उठाया है। कोलकाता के आरजीकर हॉस्पिटल में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने हॉस्पिटल में कर्मियों की सुरक्षा को सही करने के लिए यह फैसला किया है हॉस्पिटल से लेकर स्टाफ तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं आर्मी के जवानों के हाथ में होगी। प्रदेश भर के सरकारी हॉस्पिटल और वहां स्टाफ की सुरक्षा को सही करने के इरादे से छत्तीसगढ़ सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता व्यक्त की
आरजीकर हॉस्पिटल में हुई घटना के बाद से देश में जिस प्रकार का माहौल देश में है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है। । इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता काफी बढ़ा दी है। आरजीकर मेडिकल कॉलेज जैसी घटना आगे कभी न हो इसी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा अहम फैसला लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता की घटना के बाद देश में डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से नौकरी पर वापस लौटने और न्यायालय पर भरोसे की उम्मीद बनाए रखने की अपील की थी, , जिसके बाद डॉक्टर वापस नौकरी पर आए हैं।
ये भी पढ़े: Delhi Crime: छात्रा ने खुद को इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला