India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन शिव मंदिर चौक सरगांव में किया गया, यहां कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा।

निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो…

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में किए गए इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर-घांघरी मार्ग की जर्जर हालत को लेकर विरोध जताया. इस सड़क पर लंबे समय से गड्ढे हैं, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को बुलाकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सड़क की मरम्मत की मांग की. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और कार्यालय का घेराव करेंगे।

21 सड़कों की मरम्मत

इस बीच पीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से सड़क मरम्मत का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले की 21 सड़कों की मरम्मत के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. शासन से स्वीकृति मिलते ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी मांगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे और यदि अधिकारी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देते हैं तो वे इससे भी बड़े आंदोलन की योजना बनाएंगे।

दुनिया भर में बजा हिंदुओं का डंका…, इस मुस्लिम देश में 6 दशक बाद हुआ मंदिर का पुनर्निर्माण, बजट देख कंगाल पाकिस्तानियों के उड़े होश

Rajasthan By Election 2024: बीजेपी में ‘डैमेज कंट्रोल’ के लिए CM भजनलाल ने खुद संभाली कमान, बनाया ये खास प्लान