India News(इंडिया न्यूज़ Naxalites Killed In Sukma: छत्तीसगढ़ तेलंगाना बार्डर इलाके के बीजापुर जिले में गुरुवार की सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है। इस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है।
पुलिस के मुताबिक, 16 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे दक्षिणी बीजापुर के जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई. देर शाम तक रुक रुक कर गोलीबारी होती रही। इस अभियान में राज्य पुलिस के तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा की 5 बटालियन (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई – कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल थे।
Saif Ali Khan घर पर हमला करने वाले ने मांगी 1 करोड़ रुपये,12वीं मंजिल पर रात को और क्या क्या हुआ?
बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 12 नक्सली
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। फिलहाल, सुरक्षाबलों के जवान क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस सुरक्षाबलों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी साझा करेगी।
इस साल 2025 के जनवरी माह में ही अब तक राज्य में अलग अलग मुठभेड़ों में 26 नक्सली मारे जा चुके हैं। 12 जनवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत 5 माओवादी मारे गए थे। इसी साल 6 जनवरी को बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। पिछले साल 2024 में राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।