India News (इंडिया न्यूज),Bijapur Naxali News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी। 2 दिसंबर को भैरमगढ़ थाने के बिर्याभूमि गांव से पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता सुखलु फर्सा तथा नैमेड थाने के मुरगा बाजार से कादर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलाम का अपहरण कर लिया गया था। कुछ दिनों बाद नक्सलियों ने उनकी हत्या कर उनके शव के पास एक प्रेस नोट छोड़ा, जिसमें चेतावनी दी गई कि बीजेपी से जुड़े नेताओं को पार्टी से दूरी बनानी होगी, अन्यथा उन्हें भी मौत का सामना करना पड़ेगा।
तीन बार दी थी चेतावनी
नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में दावा किया कि उन्होंने सुखलु फर्सा को तीन बार बीजेपी से अलग होने की चेतावनी दी थी। उनकी अनदेखी के बाद, नक्सलियों ने चौथी बार में हत्या का कदम उठाया। यह घटना क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है। सुखलु फर्सा की बेटी यामिनी फर्सा ने अपने पिता की रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर भावुक अपील की थी और पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। लेकिन नक्सलियों ने इस अपील को नजरअंदाज करते हुए उनकी हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।
इलाके में डर और आक्रोश
बीजापुर के एडिशनल पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रकांत गोवरना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है और आगे की जांच की जा रही है। इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है, और नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।