India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बोरी फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलने का मामला सामने आया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में लगी हुई हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी की जान न जाए।

बोरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित एक बोरी फैक्ट्री में रविवार रात करीब 8:30 बजे आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मजदूरों ने सबसे पहले फैक्ट्री से धुआं उठता देखा, जब तक वो सब कुछ समझ पाते प्लास्टिक बोरी के गोदाम में लगी आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फैक्ट्री में लगी भीषण आग में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है।

आग पर काबू पाने में लगे 5 घंटे

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग को बढ़ता देख लोगों में अफरातफरी मच गई, हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में करीब 5 घंटे लग गए। जिस तरह से आग लगी है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।

कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो लड़की लेकिन फिर भी शरीर का ये अंग रहता है हमेशा काला…आखिर क्या है इसके पीछे का राज?