India News (इंडिया न्यूज़),Bhupesh Baghel On BJP: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा हिमाचल और कर्नाटक की हार के बाद बौखला गई है। पटना और कर्नाटक में हुई 26 दलों की बैठक के बाद इनकी हताशा साफ नज़र आ रही है। जिस तरह से वे I.N.D.I.A का नामकरण कर रहे हैं वह उनकी हताशा का परिचायक है। बता दें पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) पर निशाना साधते हुए देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन बताया है।

“ऐसे पीएम का होना दुर्भाग्य की बात”

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर जवाब देतेे हुए कहा,”संविधान में लिखा है ‘भारत यानी इंडिया’। आप इंडिया को, जो हमारे संविधान में वह स्थान रखता है, उसके विरोध में बोल रहे हैं। इस पर देशद्रोह का मामला बनता है। हमारे संविधान में जो बात लिखी है आप उसे नकार रहे हैं। हमारे देश में कैसे प्रधानमंत्री हैं? यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है। सुप्रीम कोर्ट को इसके बारे में संज्ञान लेना चाहिए”

क्या है पूरा मामला

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच बीजेपी ने संसदीय दल की मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन करार दिया और ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें – Manipur Violence: भाजपा मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है: Raghav Chadha