India News(इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से भाजपा सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ठेकेदार अजय साहू से फोन पर बातचीत के दौरान गाली-गलौज करते और धमकी देते नजर आ रहे हैं। यह घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है, जब सांसद रावघाट इलाके के दौरे पर थे।
तेरा बाप बोल रहा हूं” – सांसद की धमकी
वीडियो में भोजराज नाग ट्रैक्टर भुगतान के लंबित मामले को लेकर ठेकेदार से बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान जब ठेकेदार ने पूछा, “आप कौन हैं?” तो सांसद ने गुस्से में कहा, “तेरा बाप बोल रहा हूं… सांसद हूं।” इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और उसे थाने लाने के आदेश दिए।
यूट्यूब चैनल पर पर्सनल लाइफ बेचकर कितना कमाती हैं सीमा हैदर?
पुराना विवाद फिर चर्चा में
भोजराज नाग पहले भी अपने विवादित बयानों और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। पखांजुर के एक आवास मेले में उन्होंने मंच से नींबू काटकर बाधा दूर करने और भूत उतारने की बात कही थी। तब उन्होंने कहा था कि “चुनाव जीते 5 महीने हो गए हैं, 6 महीने पूरे होते ही भूत उतारना शुरू करेंगे।” उनके इस बयान ने भी काफी विवाद खड़ा किया था। सांसद के इस नए वीडियो ने एक बार फिर उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग उनके व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बतां दे कि विवाद ट्रैक्टरों के भुगतान को लेकर हुआ, जो पिछले एक साल से लंबित था। सांसद भोजराज नाग इसी मुद्दे पर नाराज थे और उन्होंने ठेकेदार से फोन पर बातचीत की थी।
India News (इंडिया न्यूज)Ashish Patel: यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल पर प्राविधिक शिक्षा विभाग…
India News(इंडिया न्यूज),Gang Rape Case: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से…
Mughals & Britishshires: पैरों में गिड़गिड़ाने की नौबत पर आ गए थे जब मुगल और…
नए साल पर उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया। जहां…
Oldest Countries In The World List: दुनिया भर में 195 देश बसे हुए हैं, लेकिन…
उनका मानना है कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं के पास क्रिकेट में अद्भुत प्रतिभा है, लेकिन…