India News Chhattisgarh(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मौसम खराब हो गया है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 3 सेमी बारिश गरियाबंद जिले के राजिम में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया ।इतना ही नहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर और नारायणपुर जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि 24 सितंबर को भी मौसम का यही रुख देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 24 सितंबर को गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

MP News: खंडवा-महाराष्ट्र बॉर्डर पर दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप, मौके पर 4 की मौत

Ujjain News: सावधान! ठगों ने बिछाया बड़ा जाल, जानें कैसे 76 साल बुजुर्ग से करोड़ों की हुई ठगी