India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज): छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के खंडीघाट नदी में 15 अगस्त को काफी तेज धार के दौरान जश्न मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक क्लर्क की मौत हो गई थी। वहीं, नदी में तेज धार के बीच जश्न मनाने के बीच स्वास्थ्य विभाग के एक क्लर्क की पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी।
अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
राज्य में कांकेर जिले के खंडीघाट नदी में 15 अगस्त को करीब 15 स्वास्थ्यकर्मी पिकनिक मनाने गए हुए थे। नदी में तेज धार के दौरान जश्न मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक क्लर्क की मौत हो गई थी। वहीं, इस मामले में इस पिकनिक को प्लान करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और जिले के कलेक्टर ने अबतक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। वहीं, जानकारी के मुताबिक, बर्थडे पार्टी और पिकनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ के देख-रेख में करीब 15 स्वास्थ्य कर्मी खंडी घाट पहुंचे हुए थे।
अलर्ट करने के बावजूद खंडीघाट गए
वहीं, लोगो ने बारिश के सीजन में नदी के तेज धार के दौरान वहां पहुंचकर केक काटे थे। तो वहीं साथ ही साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने यहां तैरने, नहाने के साथ खूब सारी मस्ती भी की। ऐसा बताया गया है कि तैर नहीं पाने की वजह से क्लर्क प्रतीक चुरेंद्र बह गए थे। और दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई थी।इस घटना को लेकर कई तरह की बातें चल रहीं हैं। हालांकि लोगों का ये कहना है कि आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन लोगों को अलर्ट करती है कि उफनती नदी-नालों को पार न किया जाए। और नदी को पार करने का कोई भी जोखिम ना उठाएं। लेकिन इसके बावजूद भी खंड चिकित्सा अधिकारी अपने साथ करीब 15 स्वास्थ्य कर्मियों को उफनती हुई खंडी घाट नदी पर ले गए।
दरअसल, इस जोखिमभरा फैसला लेने में और कौन- कौन लोग उनके साथ थे। इस मामले में भी अभी तक जांच नहीं हो पायी है। वहीं, अगर आम लोगों के साथ ऐसी घटना होती तो जिला प्रशासन अब तक कार्रवाई कर चुकी होती। मगर बारिश में जिला प्रशासन के अलर्ट करने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कर्मी पिकनिक मनाने खंडीघाट चले गए।
Chhattisgarh News: 5 नक्सलियों ने खुद को किया सरेंडर, सर पर था 28 लाख रूपए का इनाम
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के शहरी सीमा में स्थित पोआमा वानिकी अनुसंधान केंद्र…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: MP के सरकारी स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल में हुई हिंसा के बाद अगले 24…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Vivah: रामनगरी राम बरात की तैयारी में लीन है। रामबरात…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar News: बिहार को बहुत जल्द एक और फोरलेन सड़क मिलने जा रहा…