India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। हादसे में एम्बुलेंस में मौजूद डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और मरीज समेत छह लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) भिजवाया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Protest Against Doctors: डॉक्टरों के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, अस्पताल पर लापरवाही के आरोप

सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराई एम्बुलेंस

किरंदुल परियोजना अस्पताल से एक मरीज को मेकाज रेफर किया गया था। मरीज को लाने के लिए डॉक्टर मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार एम्बुलेंस में सवार होकर निकल पड़े। जब सुबह लगभग पांच बजे एम्बुलेंस किलेपाल के पास पहुँची, तो अचानक एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एम्बुलेंस चालक और मरीज के परिजन सहित अन्य घायल हो गए।

डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत

घटना की सूचना मिलते ही कोड़ेनार पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को उपचार के लिए दूसरी एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे से इलाके में शोक का माहौल है। डॉक्टर मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार का निधन चिकित्सा समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है। पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके।

Delhi Crime Branch: दिल्ली में चलाया गया स्पेशल ऑपरेशन कवच, विभिन्न अपराधियों की हुई गिरफ्तारी