Hindi News / Chhattisgarh / Cg Accident Truck Went Out Of Control Minor Riding A Scooter Died A Painful Death Angry People Thrashed The Driver

CG Accident: ट्रक हुआ नियंत्रण से बाहर! स्कूटी सवार नाबालिग की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने चालक को…

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे शक्ति मुख्य मार्ग पर भैसमा चौक के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार लड़के को टक्कर मार दी।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे शक्ति मुख्य मार्ग पर भैसमा चौक के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार लड़के को टक्कर मार दी।

दुनिया के सबसे गरीब देशों की लेटेस्ट रैंकिंग हुई जारी, बांग्लादेश-पाकिस्तान का स्थान जान नजरें नहीं मिला पाएंगे PM Shehbaz-Yunus

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

CG Accident

परिवार के साथ बाजार आया था नाबालिग

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर के रूप में हुई है। ऐसे में, वह अपने परिजनों के साथ भैसमा बाजार आया था, जहां वे सड़क किनारे स्थित एक कपड़ा दुकान से खरीदारी कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक तेज गति से आया और उसे टक्कर मार दी। दूसरी तरफ, हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 की मदद से घायल लड़के को जिला अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं शव को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।

लोगों ने की ट्रक चालक की पिटाई, पुलिस ने लिया हिरासत में

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक नशे में धुत था और उसने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे एक दीवार से भिड़ा दिया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही ट्रक चालक की पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी। उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

बाजार में व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस हादसे के उजागर होने के बाद बाजार के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। ऐसे में, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जाए और शराबी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बदली जाएंगी बिजली की पुरानी और कम लोड वाली तारें, हर जिले में ड्राइविंग स्कूल भी होंगे स्थापित : अनिल विज

Tags:

CG Accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue