Hindi News / Chhattisgarh / Cg Accident Two Trailers Collided In Chhattisgarh The Driver Was Stuck In The Steering Even After A Lot Of Efforts

CG Accident: छत्तीसगढ़ में दो ट्रेलरों की भिड़ंत! स्टेयरिंग में फंसा था चालक, कड़ी मशक्कत के बाद भी …

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में देर रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह हादसा दौंजरा गांव के पास हुआ, जब गौरेला की ओर से आ रहा एक ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रेलर का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक स्टेयरिंग में फंस गया।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में देर रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह हादसा दौंजरा गांव के पास हुआ, जब गौरेला की ओर से आ रहा एक ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रेलर का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक स्टेयरिंग में फंस गया।

वेस्ट बैंक में इजरायल ने खेला खूनी खेल, मारा गया हमास का बड़ा नेता, मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

पुलिस ने आदिवासियों को नक्सली बताकर…पूर्व सांसद ने उठाए कई अहम सवाल, क्या है ये हीरन बैगा फर्जी एनकाउंटर का बवाल?

CG Accident

कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया

जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को स्टेयरिंग से बाहर निकाला। ऐसे में, चालक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ इस हादसे में ट्रेलर का डीजल टैंक पूरी तरह फट गया और डीजल चारों ओर फैल गया। राहत की बात यह रही कि कोई आग नहीं लगी, वरना कोयले से भरा ट्रेलर आग पकड़ सकता था, जिससे बड़ा नुकसान और जनहानि हो सकती थी।

इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बता दें, इस दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ, इस घटना से साफ है कि तेज रफ्तार और लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है। सड़क पर सतर्कता और ट्रैफिक नियमों का पालन करके ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।

MP News: ग्वालियर में भीषण ब्लास्ट! दो लोग घायल, सात मंजिल तक महसूस हुआ धमाका

Tags:

CG Accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue