India News (इंडिया न्यूज),CG Bhilai Crime: छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार रात एक सुनसान सड़क पर चार बदमाशों ने प्रेमी जोड़े से लूटपाट की और स्कूटी लेकर फरार हो गए। यह घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमड़ा से नदी रोड पर हुई, जब नितिन कुमार साहू (22) और उसकी गर्लफ्रेंड घूमने निकले थे। रास्ते में चार बदमाशों ने चलती बाइक से नितिन को डंडे से मारा, जिससे वह और उसकी गर्लफ्रेंड स्कूटी से गिर गए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों से मारपीट की और स्कूटी लूट ली।

बाइक सवार 4 बदमाशों ने किया था हमला

पुलिस के अनुसार, नितिन और उसकी गर्लफ्रेंड शाम करीब 9 बजे रसमड़ा से नदी रोड की ओर जा रहे थे, जो कि काफी सुनसान इलाका है। इस दौरान एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका और नितिन को डंडे से मारा। दोनों गिरने के बाद बदमाशों ने उन पर हमला किया और उनकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए।

Delhi CM बनने के बाद भी क्यों दुखी हैं आतिशी? विधायक मीटिंग के बाद पहली बार क्या-क्या बोलीं नई मुख्यमंत्री

आरोपियों की तलाश जारी

घटना के तुरंत बाद पीड़ितों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। अंजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान करने और स्कूटी बरामद करने की कोशिश कर रही है।

Delhi New CM News: आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाने पर AAP की पहली प्रतिक्रिया