Hindi News / Chhattisgarh / Cg Budget 2025 Naxalism Will Be Eradicated In Bastar Government Is Also Focusing On Development What Is The Master Plan

CG Budget 2025: बस्तर में नक्सलवाद का होगा सफाया…विकास पर भी सरकार का फोकस, क्या है मास्टरप्लान?

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के विकास को नई दिशा देने के लिए बड़ा बजट पेश किया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बस्तर और अन्य इलाकों में सड़कें, पुल, स्कूल और डिजिटल सुविधाओं के विस्तार का फैसला लिया है। जनजातीय क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 221 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के विकास को नई दिशा देने के लिए बड़ा बजट पेश किया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बस्तर और अन्य इलाकों में सड़कें, पुल, स्कूल और डिजिटल सुविधाओं के विस्तार का फैसला लिया है। जनजातीय क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 221 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

जींद में ऑनलाइन टास्क के नाम पर ठगे इतने रुपए, साइबर थाना पुलिस ने किया केस दर्ज

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

CG Budget 2025

गांवों में बुनियादी सुविधाएं होंगी मजबूत

बता दें, सरकार की इस योजना के तहत अब गांवों तक पक्की सड़कें बनाई जाएंगी, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। स्कूलों में नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। साथ ही, गांवों में इंटरनेट और बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, जिससे ग्रामीण भी डिजिटल दुनिया से जुड़ सकें। ऐसे में, हर साल आयोजित होने वाले बस्तर ओलंपिक के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इसके अलावा, योग शिविरों के लिए 2 करोड़ रुपये और जैव विविधता टूरिज्म जोन के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

नक्सलवाद के खिलाफ कड़ा रुख

बता दें, छत्तीसगढ़ सरकार को बस्तर में नक्सली तंत्र को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता मिली है। बीते सवा साल में 305 नक्सली ढेर किए गए हैं, जबकि 1000 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल को और अधिक सशक्त करने पर जोर दे रही है। इस उद्देश्य से NSG की तर्ज पर SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का गठन किया जाएगा। इसके अलावा, 10 जिलों में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स, 5 जिलों में साइबर थाने और खनिज संसाधनों की सुरक्षा के लिए CISF की तर्ज पर SISF का गठन किया जाएगा। पुलिस बल को मजबूत करने के लिए एक नवीन भारत रक्षित वाहिनी का गठन भी किया जाएगा।

बजट में विकास को प्राथमिकता

ऐसे में, इस साल सरकार ने पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) के लिए 26,341 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो पिछले साल की तुलना में 18% अधिक है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ की नींव को और मजबूत करेगा। बस्तर के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, जहां बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर बड़ा निवेश किया गया है। इस बजट में सरकार ने बिना कोई नया टैक्स लगाए 11% राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है। साथ ही, सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये की कटौती करने का भी ऐलान किया है।

इन 5 खतरनाक हथियारों से आता है Trump का घमंड, जिनकी ताकत देखकर कांपती है पूरी दुनिया

 

Tags:

CG Budget 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue