India News CG (इंडिया न्यूज), CG Crime: रायपुर के खमतराई पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, यह गिरफ्तारी रायपुर के रिंग रोड नंबर 2 के पास से की गई, जहां तस्कर नशीले पदार्थों की बिक्री में लिप्त थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर इन आरोपियों को धर दबोचा।
Gopalganj Civil Court: कोर्ट में मौजूद अपराधी पर चली गोली! पुलिस पर भी हुई फायरिंग, जानें मामला
पुलिस की छापेमारी में 26 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया, जिसकी बाज़ार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। साथ ही, पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरी तस्करी गैंग का पर्दाफाश करने के लिए आगे की योजना बना रही है। ऐसे में, खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन तस्कर इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा, पुलिस अभी भी तलाशी अभियान चला रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके।
इसके अलावा, बस्ती थाना पुलिस भी इस मामले में सक्रिय है और नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है। बता दें कि, पुलिस का कहना है कि तस्करों ने नशीले सिरप को भी अवैध रूप से बेचने का काम किया है, जिसे जांच में शामिल किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्त कदम उठाने की दिशा में की गई है। आने वाले दिनों में पुलिस की ओर से और भी छापेमारी की जा सकती है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
Banka Road Accident: कई श्रद्धालुओं को कुचला तेज रफ्तार कार ने, 4 की मौत और 10 घायल
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…